Hindi English
Login

सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में RT-PCR टेस्ट जरुरी नहीं

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आयी है. वही स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन को जारी कर स्पष्ट किया है कि एक से दूसरे राज्य के लिए कोरोना की RT-PCR टेस्ट की जरुरत नहीं है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 11 May 2021

देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अभी 21 प्रतिशत है, लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आयी है. वही अगर राज्यों का आकंड़ा देखें तो मामलों में गिरावट साफ नजर आती है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि एक से दूसरे राज्य के लिए कोरोना की आरटीपीसआर टेस्ट की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़े:जानिए कौन है Rajendra Bharud, जिसके Corona कंट्रोल करने के मॉडल की देशभर में तारीफ हो रही है

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि कोरोना के मामले 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घटे हैं. वही 13 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना के  एक्टिव केस हैं. इसके साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया ककि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छतीसगढ़, बिहार, गुजरात, झारखंड, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में कोरोना के मामले कम हुए हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर  ने घातक रुप ले लिया है. हालांकि रोजाना आने वाले नये मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में  कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 14 दिनों के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या घटकर 3.29 लाख रह गयी है. 

ये भी पढ़े:Eid 2021: जानें कब है ईद, कोरोनाकाल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी से की गई ये खास अपील

देश में चलाया जा रहा है कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम

कोरोना संकट के बीच देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. हालांकि इस वक्त सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त कोरोना वैक्सीन डोज उपलब्ध नहीं है. इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों के राज्य सरकार प्राथमिकता दें. दूसरे डोज लगाने वाले बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं, उसे सबसे  पहले देने की जरुरत हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.