Gold-Silver Rates: दाम में गिरावट, पहचानिए असली सोना

सोमवार यानी आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखी गई. 999 प्योरिटी वाला सोना 597 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51200 रुपये बिक रहा है.

  • 895
  • 0

सोने-चांदी के दाम सुबह और शाम को दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह सोने की कीमत जारी होती है और दूसरी बार शाम को रेट्स सामने आते है. ऐसे में  999 प्योरिटी वाला सोना 597 रुपये सस्ता हो गया है.


सोने का दाम
आपको बता दें कि, सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सभी प्योरिटी के सोने और चांदी के दाम कम हो गए हैं. वहीं 999 प्योरिटी व वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 51,406 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी का दाम 62820 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. 

ज्वैलरी की शुद्धता
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते है. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT