Story Content
आज ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान इस वक्त जारी है। जहां इस चुनाव के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगाती हुई नजर आई। वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी कांटे की टक्कर देते हुए दिखाई दिए हैं। 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं।आइए यहां जानते है किस तरह से बने हुए चुनाव के इस वक्त पूरे हालात।
Live Election
1: 35 AM- 69 बूथों के बैलट पेपर से सीपीएम का चुनाव चिह्न ही गायब था, जिसके चलते चुनाव रद्द
1 :03 AM- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने TRS के मंत्री को घेरा
11: 27 AM- मतदान की रफ्तार हुई सुस्त
10:00 AM- स्टार नागार्जुन और चिरंजीवी ने जुबली हिल पोलिंग स्टेशन में वोट डाला
9: 15 AM- 4.2 फीसदी मतदान अभी तक हुए।
8:37 AM - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोगों से कहा है पहले मतदान करें फिर शिकायत।
8: 22 AM- टीआरएस नेता केटी रामा राव भी अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए नजर आए।
8:16 AM- एक्टर चिरंजीवी पहुंचे वोट डालने।
7:57 AM- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी किया मतदान। कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए डाले वोट।
7:46 AM- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचिगुडा में डाला अपना वोट।
7:44 AM- ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान हुए शुरू।
Comments
Add a Comment:
No comments available.