Ghaziabad: पेट्रोल पंप पर हुई जमकर बहस, महिलाओं को झाड़ू से पीटने लगे कर्मचारी

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर पड़ने वाले एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी एक महिला को धक्का दे रहे हैं और दूसरे लोग भी महिला को झाड़ू से पीट रहे हैं. देखिए वीडियों

  • 888
  • 0

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर पड़ने वाले एक पेट्रोल पंप पर हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना विजयनगर क्षेत्र के बाईपास स्थित जय पेट्रोल पंप की है. सोमवार शाम पेट्रोल पंप कर्मचारी और ग्राहकों के बीच मारपीट शुरु हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- Gurugram: तेज आंधी चलने के बाद 5 किमी तक फैली आग, मौके पर पहुंची 300 दमकल गाड़ियां


पेट्रोल पंप पर हमला

सूचना मिलने पर पुलिस ने बताया कि मामला सोमवार शाम का है, जहां पेट्रोल पंप पर लगी सीएनजी मशीन अभी भी लगी हुई है. सीएनजी भरने के लिए एक कार रुकी. कार गलती से ऑटो लाइन से टकरा गई. आपको बता दें कि इस पेट्रोल पंप पर एक तरफ ऑटो और दूसरी तरफ कारों और बड़े वाहनों से गैस भरी जाती है. कार सवार गलती से ऑटो लाइन में घुस गया, जिसके बाद कार सवार और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर मामला शांत हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारी एक महिला को धक्का दे रहे हैं और दूसरे लोग भी महिला को झाड़ू से पीट रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- शराब पीकर छोटे भाई ने की परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत


 सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं खड़े एक अन्य ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई है, जिसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो मामला पेट्रोल पंप कर्मचारी और उसके बीच मारपीट का निकला. . पेट्रोल पंप कर्मचारी. सीएनजी भरने पहुंची ग्राहक पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT