Hindi English
Login

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत इन 5 राज्यों का जानिए चुनावी मूड

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए सभी राजनैतिक दल अपनी - अपनी बाजी मारने के लिए मैदान में तैयार बैठे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 17 October 2021

उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए सभी पोलिटिकल पार्टियां अपनी - अपनी बाजी जीतने के लिए मैदान में तैयार खड़ी हैं.  सभी पोलिटिकल पार्टियां विधानसभा चुनाव 2022 को जीतने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. वहीं दूसरी ओर मेरठ में आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने भी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जंग का बिगुल बजा दिया है. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने बारिश में भीगकर भी लोगों को संबोधित किया.


यहाँ भी क्लिक करें:   रेल रोको आंदोलन कल, पंजाब में किसान कल रेल लाइनाें पर देंगे धरना

चंद्रशेखर ने सम्बोधन के दौरान कहा कि हमने बहुजन समाज पार्टी को सत्ता में लाने का संकल्प लिया है, क्योंकि उत्तर प्रदेश अब परिवर्तन चाह रहा है और वो सरकार को हटाने का विकल्प बनेंगे. बता दें आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर बोले कि आजाद समाज पार्टी खुद एक विकल्प है. उन्होंने कहा कि मेरठ क्रांतिधरा है और यहीं से बहुजन समाज पार्टी को लाने का संकल्प लिया है.


यहाँ भी क्लिक करें:   नवजोत सिंह सिद्धू ने 13 मुद्दों पर सोनिया गांधी को लिखा पत्र

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी कुछ कम नहीं है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की नई विंग समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी गठित कर दी है.  बहुजन समाज पार्टी से आए पुराने लीडर मिठाई लाल भारती को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.  समाजवादी पार्टी  के इस निर्णय के पीछे दलित वोटरों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.