फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह को हुआ Corona

महान धावक और फर्राटा धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.

  • 2814
  • 0

महान धावक और फर्राटा धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये खबर उनके प्रेमियों के लिए दुखदायी हो सकती है. कोरोना पॉजीटिव होने के बाद मिल्खा सिंह ने खुद अलग कर लिया है. चंडीगढ स्थित अपने आवास में अकेले रह रहे हैं.

‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह 91 वर्ष के हैं. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. मगर मिल्खा सिंह ने समय की नज़ाकत को देखते हुए घर में रहने का ही फैसला किया है ताकि अन्य लोग सुरक्षित रह सकें.

मिल्खा सिंह ने कहा, ''हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाए गए हैं, लिहाजा परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई. सिर्फ मेरा नतीजा पॉजिटिव आया और मैं हैरान हूं.''''मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है. मेरे डॉक्टर ने बताया कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा. मैंने कल जॉगिंग भी की.'' पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे.


कोरोना की चपेट में सभी देशवासी आ रहे हैं. मशहूर धावक मिल्खा सिंह पर फिल्म भी बन चुकी है. उनकी कहानी काफी संघर्षमयी रही है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT