Hindi English
Login

मुंबई से दुर्गापुर जा रही प्लाइट एक बड़े दुर्घटना से बची

फ्लाइट को इतना जोर का झटका लगा कि सामान रखने वाली रैक टुट गई और नीचे बैठे यात्री का सामान उनपर गिरने की वजह से चोट आई.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 02 May 2022

मुंबई से उड़ कर पश्चिम बंगाल के शहर दुर्गापुर जाने वाली स्पाइसजेट की SG-945 फ्लाइट के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. कहा जा रहा है कि यह फ्लाइट लैन्डिंग के वक्त एयर टर्बिलेंस का शिकार हो गया. जिसकी वजह से 11 यात्री घायल हो गए. 

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- लोगों को वैक्सीन लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकती सरकार

यह प्लेन हादसा कल रविवार को हुआ था. प्लेन में सपर करने वाले यात्री ने जब अपने बयान दिए तो उनके और स्पाइसजेट के अधिकारियों के बयान में फर्क पाया गया. 

ये भी पढ़ें:- कुमार विश्वास को मिली राहत, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

स्पाइसजेट ने बताया कि लैंडिंग के वक्त विमान को कुछ झटके लगे जिससे कई यात्रियों को चोट आ गई. लेकिन साथ-साथ यह भी बताया जा रहा है कि बंगाल को गर्मा से राहत देने वाला तुफान, जिसका नाम है बैसाखी, उसी के चपेट में यह विमान आ गया था.

फ्लाइट को इतना जोर का झटका लगा कि सामान रखने वाली रैक टुट गई और नीचे बैठे यात्री का सामान उनपर गिरने की वजह से चोट आई.  गायल यात्रियों का इलाज तपन कुमार नामक डॉक्टर कर रहे है और उनका कहना है कि उनको एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरप से एयर टरब्यूलेंस की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.