गुजरात के भरूच शहर के पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी भयानक आग, 16 लोगों की हुई मौत.
एक तरफ जहां देश कोरोना जैसी महामारी से उभरने की पूरी कोशिश करने में लगा हुआ है. उसी बीच एक दिल को दुखा देने वाली खबर इस वक्त सामने आई है. दरअसल गुजरात के भरूच शहर के पटेल वेलफेयर अस्पताल में बने कोरोना केयर वार्ड में अचानक से आग लग गई. ये आग देखते ही देखते आईसीयू वार्ड तक जा पहुंची है. आग को देखते ही अस्पताल में भगदड़ से मच गई.
इस भयानक आग की चपेट में मरीज तक आ गए. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का काम करने में जुट गई. इस गंभीर हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. ये पूरी घटना शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है. अस्पताल के कोविड वार्ड में अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी, वहीं पर आईसीयू वार्ड था. आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि मरीजों को बाहर निकालने का बहुत कम समय मिल पाया.
बड़ी संख्या में मरीज आग की लपटों में घिर चुके थे. वही, कोविड केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर जा पहुंची. तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ऐसी खबर सामने आ रही है कि कोरोना वार्ड में 49 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 24 मरीज आईसीयू में मौजूद थे, जबकि हादसे में घायल हुए मरीजों का इलाज दूसरे अस्पातल में चल रहा है.