Hindi English
Login

रेल रोको आंदोलन कल, पंजाब में किसान कल रेल लाइनाें पर देंगे धरना

पंजाब में कृषि सुधार कानूनाें काे लेकर किसान एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर धरना देने वाले हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 17 October 2021

Rail Roko Andolan: पंजाब में कृषि सुधार कानूनाें काे लेकर किसान एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर धरना देने वाले हैं.  संयुक्त किसान माेर्चा ने पंजाब में साेमवार काे धरना देने का एलान किया है, जिसके चलते यात्रियाें का सफर मुश्किल हो सकता है. पंजाब में किसानाें ने सुबह 10 से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक पर धरना लगाकर ट्रेनें रोकने का एलान किया है.


यह भी पढ़ें:    मौसम में भारी बदलाव के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक

रेलवे के अधिकारियों ने फिरोजपुर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों को निर्देश जारी किए हैं कि रेल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं. आपको बता दें किसान आंदोलन से जुड़े लोग लुधियाना रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने पहुंचेंगे. शहर में लुधियाना, ढंडारी, साहनेवाल, लाडाेवाल रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर किसानों का प्रदर्शन होगा.


सूत्रों के मुताबिक नॉर्दन रेलवे कार्यालय को जानकारी दी गयी है कि किसानों ने लिखित तौर पर दिया है कि 18 अक्टूबर को वह रेल का चक्का जाम करेंगे और धरना देंगे। किसानाें का यह कहना है कि जब तक  सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक वह रेल ट्रैक पर प्रदर्शन करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.