Story Content
गुरुवार के दिन तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाण के किसान भड़कते हुए नजर आए हैं। इसी के चलते वो दिल्ली आकर जमकर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। ऐसे में किसान संगठनों का प्रदर्शन को लेकर दिल्ली- हरियाणा बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। इतना ही नहीं ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जा रही। हरियाणा के तो कई इलाकों में पुलिस अच्छी खासी तैनात हो रखी है और किसानों के इस विरोध को रोकने के लिए उन्होंने इंतजाम भी किए हैं।
किसान संगठन इस विरोध में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग सरकार से कर रहे थे। लेकिन बीजेपी पार्टी की हाईकमान ने पंजाब इकाई के नेताओं को ये साफ कर दिया है कि वो इसे रद्द नहीं करने वाले हैं। इतना ही नहीं किसानों ने ये भी मांग रखी है कि बिजली बिल 2020 को भी सरकार वापस ले लें।
आइए जानते हैं कौन से हैं वो तीन बिल जिनका हो रहा है किसानों द्वारा जमकर विरोध जोकि कुछ इस तरह से है-
- कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार एक्ट, 2020
- आवश्यक वस्तु (संशोधन) एक्ट 2020
- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) एक्ट, 2020
क्या है किसानों की परेशानी
किसानों का ये कहना है कि इन बिलों के चलते कृषि क्षेत्र पूंजीपत्तियों या फिर कॉरपोरेट घरानों के हाथ में आ जाएंगे, जिससे उन्हें काफी नुकसान होगा। किसानों का डर है कि इन बिलों की मदद से ये दोनों लाभ कामने के बारे में सोचेंगे। साथ ही किसानों का विरोध इसीलिए भी है क्योंकि बाजार कीमतें आमतौर पर एमएसपी कीमतों से ज्यादा या फिर सम्मान नहीं होती है। जबकि हर 23 फसलों के लिए एमएसपी घोषित किया जाता है। इसके अलावा किसानों को चितां है इस मामले में बड़े किसान और प्लेयर्स जमाखोरी करने का काम करेंगे, जिसका नुकसान छोटे किसानों को होने वाला है।
कैसे बने हुए हैं हालात
- किसानों ने अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर काफी ज्यादा बवाल मचा दिया है। यहां तक की किसानों ने बैरिकेडिंग तक उठाकर फेंक दी है और पुलिस लाठीचार्ज कर रही है।
- वहीं, दिल्ली से जम्मू जाने वाले हाइवे को बंद कर दिया गया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
- वहीं, इस विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली मेट्रो ने अपनी कुछ सर्विस में बदलाव किया है। नोएडा, दिल्ली से गुरुग्राम में दो बजे तक सर्विस नहीं चलने वाली है। वहीं, कुछ मेट्रो पर तो रूट बंद है।
ये है सीएम केजरीवाल का कहना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बिल वापस लेने की बयाज किसानों को रोका जा रहा है। किसानों पर वॉटर कैनन चलाई जा रही है ये जुर्म बिल्कुल गलत है। उनका संवैधानिक अधिकार है शांतिपूर्ण तरीकेसे विरोध करना।
Comments
Add a Comment:
No comments available.