Story Content
टीवी जगत की मशहूर अदाकारा मौनी रॉय विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं . शादी का दिन और जगह की खबरें सामने आ चुकी है. सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री मौनी रॉय 27 जनवरी को दुबई निवासी ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग शादी करने जा रही हैं. खबरें हैं कि इस विवाह को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार, मौनी रॉय और उनके बिजनेस टाइकून ब्वायफ्रेंड सूरज नाम्बियार का लगन गोवा में होगा.
जिसमें कुछ करीबी मेहमान और रिश्तेदार ही शिरकत करेंगे. कुछ शिरकत होने वाले लोगों के नाम भी सामने आए हैं. इनकी शादी गोवा के एक बड़े पांच सितारा होटल में होगी. शादी 28 जनवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम में होगी. पहले शादी इटली या दुबई में होनी थी लेकिन फिलहाल गोवा का नाम सामने निकल कर आ रहा है .
यह भी पढ़ें:नोयडा में निर्माण कार्य के दौरान ढही दीवार, कई दबे
विवाह
की रस्में 26 जनवरी को होंगी और तत्पश्चात 27 जनवरी को बीच पर शादी होगी.
बताते
चलें शादी वेन्यू को सफेद रंगों से सजाया जाएगा. मौनी रॉय के प्रेमी सूरज दुबई के
निवासी हैं तथा एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. कयास लग रहे हैं कि इस शादी में आशका
गोराडिया और एकता कपूर भी शामिल हो सकती हैं .
Comments
Add a Comment:
No comments available.