Story Content
एलन मस्क को ट्विटर के बोर्ड में शामिल कर लिया गया है. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है. वहीं ट्विटर के सीईओ ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें बधाई दी है.
यह भी पढ़ें:Corona: चीन के शंघाई में कोरोना से हाहाकार, सेना ने संभाली कमान
सीईओ पराग अग्रवाल ने किया मस्क का स्वागत
आपको बता दें कि, सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करके कहा है कि "मैं यह साझा करने के लिए उत्साहित हूं की हम अपने बोर्ड में एलन मस्क को शामिल करने जा रहे हैं. हाल के हफ्तों में एलन के साथ बातचीत के माध्यम से यह हमारे लिए स्पष्ट हो गया की वह हमारे बोर्ड के लिए बहुत वैल्यू लेकर आयेंगे." वह एक भावुक आस्तिक और सेवा के बड़े आलोचक दोनों हैं जो ट्विटर और उसके बोर्डरूम में बिल्कुल वही चाहिए था. आपका स्वागत है एलन !
यह भी पढ़ें:रणबीर कपूर करेंगे बैचलर पार्टी, गेस्ट लिस्ट में है इन सेलेब्स के नाम
ट्वीटर के शेयर्स में तेजी
सूत्रों के अनुसार, एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग साइट कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद ट्विटर के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ट्विटर के शेयर 27 फीसदी की उछाल के साथ 49.97 डॉलर पर जाकर बंद हुआ है. ट्विटर का मार्केट कैप 8.38 अरब डॉलर बढ़कर 39.3 अरब डॉलर हो गया है.
Do you want an edit button?
— Elon Musk (@elonmusk) April 5, 2022
Comments
Add a Comment:
No comments available.