Story Content
देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव शुरू हो गये हैं। पिछले कई दिनों से देश में चुनाव की तैयारीयां चल रही थी। आख़िरकार अब वो दिन आ ही गया कि आज सभी प्रत्याशियों की क़िस्मत बॉक्स में बंद हो जाएगी यानि आज वोटर फ़ैसला लेंगें कि वो किसे वोट देना चाहते हैं। उनके वोट का असली हक़दार कौन है। किसपर जनता सबसे ज़्यादा भरोसा करती है। किसको कमान सौंपना चाहती है।
बता दें कि आज बिहार विधानसभा 2020 के लिए बिहार में 17 जिलों में 94 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही 1463 प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम मशीन में क़ैद हो जाएगी। वोटिंग पश्चिम चंपारण, शिवहर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज, छपरा, समस्तिपुर, वैशाली, बेगूसराय, भागलपुर, खगड़िया, पटना और नालंदा में हो रही है।
इसी के साथ मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लि मतदान शुरू हो गया है। 355 उम्मीदवार है जिनकी क़िस्मत आज ईवीएम मशीन में क़ैद हो जाएगी। इनमे क़रीब 22 महिला प्रत्याशी और 12 मंत्री भी चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि उपचुनावों के होने का कारण कांग्रेस के 25 विधायकों द्वारा इस्तीफा देना, 3 विधायकों की मृत्यु से ख़ाली हुई सीटों पर किए जा रहे हैं। इन सबके अलावा देश के अलग-अलग 11 राज्यों में 54 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। यूपी की 7 सीटों पर आज 88 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
यूपी एमपी के अलावा गुजरात में 8, ओड़िशा, कर्नाटक, झारखंड, नगालैंड की दो-दो, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़, की 1-1 सीट पर उपचुनाव शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में फिरोदाबाग की टुंडला, बुलंदशहर, अमरोहा की नौगवां सादात, कानपुर की घाटमपुर, जौनपुर की मल्हानी, देवरिया और उन्नाव की बांगरमऊ पर चुनाव चल रहे हैं।
गुजरात
गुजरात की 8 सीटों पर उपचुनाव शुरू हो गये हैं, जिसमें 81 प्रत्याशी हैं। उपचुनाव होने का कारण कोंग्रेस के 8 लोगों द्वारा बीजेपी में शामिल होना है।
झारखंड
इसके अलावा झारखंड की 2 सीटों पर भी चुनाव शुरू हो गये हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत ने दुमका सीट छोड़ दी जिसके बाद सीट खाली हुई वहीं दूसरी तरफ़ बेरमो के कोंग्रेसी विधायक का निधन होने से होने से सीटें ख़ाली हो गयी।
कर्नाटक
कर्नाटक में भी 2 सीटों पर उपचुनाव शुरू हो गये हैं। बता दें कि जेडीएस के एमएलए बी सत्यनाराण की मृत्यु के बाद सिरा सीट ख़ाली हो गयी वहीं दूसरी तरफ़ राजा राजेश्वरी नगर की सीट के कांग्रेस विधायक नायडू बीजेपी में शामिल हो गये हैं जिस कारण से उपचुनाव शुरू हो चुके हैं।
हरियाणा
हरियाणा में बड़ौदा की विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरू हो गये हैं।कांग्रेस विधायक रह चुके श्रीकृष्ण हुड्डा का निधन होने से ये सीट ख़ाली हो गयी इस कारण से यहां चुनाव हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़
इन सबके के अलावा छत्तीसगढ़ में मरवाही की सीट से विधायक रह चुके पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन होने से सीट ख़ाली हो गयी और उसी के चलते उपचुनाव हो रहा है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.