Story Content
ईडी के हाथ बड़ी सफलता हासिल हुई है. अवैध खनन मामले में झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनसे जुड़े व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:यूपी में भीषण सड़क हादसा, इनोवा सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत
अब दिल्ली एनसीआर में छापेमारी
आपको बता दें कि, ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में छापेमारी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, पूजा सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की सूचना है. वहीं बरामद नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है. ये पैसे इनके चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां से मिली है.
यह भी पढ़ें:एशियन गेम्स 2022 हुआ 2023 तक स्थगित, जानिए इसके पीछे की वजह
इन जगहों पर छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर नौ, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में छापेमारी की जानकारी मिली है. आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. आपको बता दें कि, अमित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी बताया जा रहा है. वहीं अब इस पूरे मामले पर प्रवर्तन निदेशालय की अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.