बिल्कुल नहीं खाना चाहिए मिलावटी फूड्स, शरीर के अंग होते हैं खराब

त्यौहार का समय ऐसा होता है जब मार्केट में हर चीज में मिलावट की जाती है। खाने पीने की चीजों की डिमांड त्यौहार के समय में बढ़ जाती है जिसमें दूध, घी, मेवा, मिठाइयां जैसी चीजें शामिल है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 15
  • 0

त्यौहार का समय ऐसा होता है जब मार्केट में हर चीज में मिलावट की जाती है। खाने पीने की चीजों की डिमांड त्यौहार के समय में बढ़ जाती है जिसमें दूध, घी, मेवा, मिठाइयां जैसी चीजें शामिल है। इन चीजों की बढ़ती मांग की वजह से इनमें मिलावट की जाती है। ऐसा भी होता है कि पनीर और सोयाबीन के पाउडर में भी मिलावट मिलती है। अगर आप इन चीजों को कहते हैं तो आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। 

लिवर और किडनी की समस्याएं

लिवर और किडनी की समस्याएं मिलावटी फूड्स में मौजूद हानिकारक पदार्थों के कारण हो सकती हैं। ये पदार्थ हमारे लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं और हमें इन अंगों की समस्याएं का शिकार बना देते हैं।

वजन को बढ़ावा

वजन संबंधी समस्याएं मिलावटी फूड्स में मौजूद हानिकारक पदार्थों के कारण हो सकती हैं। ये पदार्थ हमारे शरीर में जाकर वजन को बढ़ावा देते हैं और हमें मोटापा और कमजोरी का शिकार बना देते हैं।

त्वचा को नुकसान

त्वचा संबंधी समस्याएं मिलावटी फूड्स में मौजूद हानिकारक पदार्थों के कारण हो सकती हैं। ये पदार्थ हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और हमें एक्जिमा, एक्ने, और दाग-धब्बे जैसी समस्याएं का शिकार बना देते हैं।

हृदय रोग

हृदय रोग मिलावटी फूड्स में मौजूद सैचुरेटेड फैट और कोलेस्ट्रॉल के कारण हो सकता है। ये पदार्थ हमारे शरीर में जाकर रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर देते हैं और हमें हृदय रोग का शिकार बना देते हैं।

पाचन तंत्र को नुकसान

पाचन संबंधी समस्याएं मिलावटी फूड्स में मौजूद हानिकारक पदार्थों के कारण हो सकती हैं। ये पदार्थ हमारे पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं और हमें डायरिया, गैस, और अपच जैसी समस्याएं का शिकार बना देते हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT