Story Content
कोरोना ने अब अस्पताल ही नहीं बल्कि श्मशान और मुक्तिधाम में भी वेटिंग के हालात बना दिए हैं. यही नहीं महाकाल उज्जैन शहर से आने वाली यह तस्वीरें आपके दिल और दिमाग को झकझोर कर रख देंगी. कोरोना संक्रमण के कारण यहां की स्थिति भयावह होती जा रही है. मौत अब यहां वास्तव में डराने लगी है. इसके साथ-साथ अधजली लाशों को कुत्ते खा रहे हैं और शहर के अंदर तीनों श्मशान घाटों में वेटिंग चल रही है.
ये भी पढ़े:दिल्ली: जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 लोगों की हुई मौत, दांव पर लगी 200 जिंदगी
उज्जैन में अब शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन इंताजर नहीं कर रहे. जिसे जहां जगह मिली, वहीं शव जला रहा है. त्रिवेणी मोक्ष धाम में शवों के आने का सिलसिला थम ही नहीं रहा. इतने शव आ रहे हैं कि देर रात तक उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. त्रिवेणी पर ही कुत्ते अधजली लाशों को खा रहे हैं. शहर के चक्र तीर्थ शमशान घाट पर भी कुछ इसी तरह का नजारा है. श्मशान घार पर चिता जलाने की जगह नहीं बची, तो अब लोग दो पहिया वाहन स्टेण्ड के पास बैठने के लिए रखी बेंच के पास ही शव जलाने को मजबूर हैं.
सरकारी आंकड़ों से श्मशान घाट के आंकड़े 8 गुना ज्यादा
उज्जैन में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अगर हम दैनिक मौतों के बारे में सरकारी आंकड़ों के बारे में बात करते हैं, तो 1 अप्रैल से 22 अप्रैल तक कोरोना से 24 मौतें हुई हैं. लेकिन, श्मशान में जलने वाले अंतिम संस्कार के अनुसार, यह आंकड़ा लगभग 8 गुना अधिक है. हालांकि, मोती नगर के निवासियों का कहना है कि वाहन दिन में 15 से 20 बार शव ले जा रहे हैं. इस वजह से यहां की स्थिति भयावह है.
ये भी पढ़े:कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड 3 लाख 46 हजार 786 केस
लापरवाही बरत रहे है लोग
23 अप्रैल के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 1750 लोगों की रिपोर्ट थी. इनमें से 350 मरीज पॉजिटिव पाए गए. संक्रमितों की कुल संख्या 11007 तक पहुंच गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हो गई. शुक्रवार को 322 मरीज बरामद हुए और अपने घर पहुंचे. इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.