Hindi English
Login

Baba Ramdev के विरोध में काला दिवस मनाएंगे डॉक्टर, 1 जून को पट्टी बांधकर करेंगे काम

डॉक्टरों को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है. वही संगठन से जुड़े देश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) 1 जून को काला दिवस मनाएंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 30 May 2021

डॉक्टरों को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर नए दिन के साथ बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बाद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) पहले ही बाबा को कानूनी नोटिस दे चुका है. अब फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (FORDA) ने 1 जून को देशभर में ब्लैक डे मनाने की घोषणा की है.

ये भी पढ़े:Canada के एक स्कूल में मिलीं 215 बच्चों की लाशें, कुछ की उम्र तीन साल से भी कम

कोरोना टीकाकरण और एलोपैथी को लेकर बाबा रामदेव के बयान से नाराज संगठन ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध तेज करने का ऐलान किया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष डॉ मनीष ने कहा कि संगठन से जुड़े देश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) 1 जून को काला दिवस मनाएंगे.

ये भी पढ़े:

डॉक्टर मनीष ने बताया कि कोरोना की ड्यूटी में लगे सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पीपीई किट पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. साथ ही आप WhatsApp पर अपनी DP को ब्लैक कर देंगे. डॉक्टरों का मानना ​​है कि रामदेव ने बयान देकर सरकार द्वारा किए जा रहे टीकाकरण के खिलाफ झूठ और भ्रम फैलाया है. गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच रामदेव के बयान से देश में आयुर्वेद और एलोपैथिक के बीच जंग तेज हो गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.