Hindi English
Login

इसरो का नया चीफ कौन? यहाँ जानिये.

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के डायरेक्टर और ISRO के मुख्य वैज्ञानिकों में से एक एस. सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया डायरेक्टर घोषित किया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 12 January 2022

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के डायरेक्टर और ISRO के मुख्य वैज्ञानिकों में से एक एस. सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया डायरेक्टर घोषित किया गया है. तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एस. सोमनाथ की गिनती भारत के प्रमुख रॉकेट टेक्नोलॉजिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियरों में होती है. वीएसएससी से पहले एस. सोमनाथ तिरुवनंतपुरम स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर के भी निदेशक रह चुके हैं.

इन्होंने ISRO के रॉकेटों को विकसित करने में बहुत योगदान प्रदान किया है. सोमनाथ जी को लॉन्च व्हीकल की डिजाइनिंग का महागुरू माना जाता है. वो लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिजाइन, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स और पाइरोटेक्नीक्स के महान ज्ञाता माने जाते हैं.

 यह भी पढ़ें:क्या कोरोना लहर का अंत करेगी कोवैक्सीन?

 एस. सोमनाथ द्वारा एर्नाकुलम के महाराजा कॉलेज से प्री-डिग्री कार्यक्रम को पूरा किया गया है. इसके बाद इन्होंने केरल विश्वविद्यालय के क्विलॉन स्थित TKM College of engineering से मैकेनिकल स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की. तत्पश्चात इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग मास्टर डिग्री हासिल की. ग्रैजुएशन के बाद ही वर्ष 1985 में एस. सोमनाथ ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में अपना स्थान बना लिया था.

शुरुआत में वो PSLV प्रोजेक्ट में काम करते रहे. उसके बाद उन्हें वर्ष 2010 में GSLV Mk-3 रॉकेट का कार्यभार सौंपा गया. वर्ष 2015 में वो LPSC के चीफ बने थे. फिर वर्ष 2018 में वो VSSC के डायरेक्टर बने.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.