कमलनाथ के बीजेपी में जाने पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, मामला किया क्लियर

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका दिया है, अटकलें यह लगाई जा रही है कि कमलनाथ कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ
  • 152
  • 0

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका दिया है, अटकलें यह लगाई जा रही है की कमलनाथ कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। दिग्गज नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें तेज हो गई है, इतना ही नहीं बीजेपी में जाने के सवाल को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान भी दिया है उन्होंने मीडिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि, आप लोग जब तक सनसनीखेज खबरें नहीं देंगे कौन देखेगा।

बता दें कि, दिग्विजय सिंह ने आगे बताते हुए कहा है कि, "कल रात कमलनाथ से बात हुई थी वह छिंदवाड़ा में है और जिस व्यक्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की हो, उस आदमी से आप उम्मीद कर सकते हैं कि वह कांग्रेस को छोड़ जाएगा।" इतना ही नहीं उन्होंने बताया है कि कमलनाथ नेहरू-गांधी के परिवार के साथ उस समय से खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी की केंद्र इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी।

कब तेज हुई खबरें

बता दें कि, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने छिंदवाड़ा में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे, 14 फरवरी से 18 फरवरी तक कमलनाथ का छिंदवाड़ा में कार्यक्रम था लेकिन वह इसे छोड़कर अचानक से दिल्ली आने का फैसला ले चुके थे। इसी बीच उनके बेटे कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने बायो से कांग्रेस हटा लिया। 

एक बार पहले भी लगाई गई थी अटकलें

पहले भी एक समय ऐसा था जब कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उस समय उन्होंने पार्टी में शामिल होने को लेकर सभी खबरों को निराधार बताया था। यह भी माना जा रहा है की कमलनाथ राज्यसभा जाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस की तरफ से उन्हें टिकट न देकर अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया गया। बताते चलें की अशोक सिंह के नामांकन के दौरान ही कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेता मौजूद थे, हालांकि कमलनाथ शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था।

LEAVE A REPLY

POST COMMENT