Hindi English
Login

Jammu Kashmir: DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, आतंकी संगठन ने दी चेतावनी, कहा कहीं भी किसी पर भी हो सकता है हमला

जम्मू -कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की उनके आवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीएएफएफ (Peoples Anti Fascist Force) ने ली है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 04 October 2022

Jammu Kashmir:  जम्मू-कश्मीर में सोमवार की देर रात एक बड़ी घटना सामने आई. जम्मू -कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की उनके आवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीएएफएफ  (Peoples Anti Fascist Force) ने ली है. आतंकी पीएएफएफ संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि, इस वारदात के बाद से हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक भी फरार है. 

बता दें कि जम्मू पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि, जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. अपराध स्थल की पहली जांच में यह संदिग्ध हत्या का मामला लग रहा है. अधिकारी के यहां काम करने वाला घरेलू सहायक फरार है. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.'' एक और ट्वीट में राज्य की पुलिस ने बताया, ''फॉरेंसिक टीम और अपराध शाखा दल मौके पर है. जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मृत्यु पर संवेदना प्रकट करता है और गहरा दुख जताता है.''

बताया जा रहा है कि अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेश मुकेश सिंह ने भी जानकारी देते हुए कहा कि, घरेलू सहायक भी इस वारदात के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तालाश कर रही है. दरअसल इस घटना को ऐसे वक्त पर अंजाम दिया गया है. जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू- कश्मीर के दौरे पर गए हैं. गृह मंत्री ने हेमंत लोहिया मर्डर केस के मामले में जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से पूरी रिपोर्ट ली है. इसके साथ ही आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.  

लोहिया 1992 बैच के आईपीएस

हेमंत लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. लोहिया काफी लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति पर रहे लेकिन फरवरी 2022 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर जम्मू-कश्मीर लौट आए थे. वे होमगार्ड्स/नागरिक रक्षा/राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में कमांडेंट जनरल के रूप में तैनात थे. वे अगस्त 2022 में प्रमोट करके DG जेल के पद पर तैनात किए गए थे. हेमंत लोहिया की पत्नी, एक बेटा और बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है, वो लंदन में रहती है. जबकि बेटे की शादी इसी साल दिसंबर में होनी थी.

गृह मंत्री को उनके दौरे से पहले छोटा सा गिफ्ट

आतंकी संगठन टीआरएफ ने एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. टीआरएफ ने बयान जारी कर कहा कि हमारे स्पेशल स्क्वायड ने जम्मू के उदयवाला में खुफिया ऑपरेशन को अंजाम देते हुए डीजी पुलिस जेल एचके लोहिया की हत्या कर दी. आतंकी संगठन ने कहा कि यह हाई प्रोफाइल ऑपरेशन्स की शुरुआत है. यह हिंदुत्व शासन और उनके सहयोगियों को चेतावनी है कि हम कहीं भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं.

जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक अलर्ट

हेमंत लोहिया की हत्या की खबर के बाद जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पर आ गया है. वहीं दिल्ली में भी इसका असर दिखा और खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई हैं. दर असल केंद्रिय गृह मंत्री सोमवार से अपने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं. अमित शाह का आज दौरे का दूसरा दिन है. आज अमित शाह माता वैष्णों देवी के दर्शन करने जाएंगे. वहां मंदिर में वहां मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह राजौरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे.







Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.