हिरासत में लिए गए देवेंद्र फडणवीस, जानिये क्या है वजह ?

महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में लिया है. ये नेता महाराष्ट्र के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे थे.

  • 912
  • 0

महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में लिया है. ये नेता महाराष्ट्र के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे थे.

यह भी पढ़ें:ICC टेस्ट रैंकिग: जडेजा नंबर वन, कोहली को भी हुआ फायदा

मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग

इस वक्त की बेहद बड़ी खबर महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की गई वहीं आज बीजेपी मुंबई में विराट मोर्चा निकाल रही है. इस मोर्चा के लिए महाराष्ट्र भर से बीजेपी कार्यकर्ता मुंबई के आजाद मैदान में जमा हुए हैं. आपको बता दें कि, आजाद मैदान से यह मोर्चा निकल कर मेट्रो सिनेमा सर्कल तक जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस मोर्चे का नेतृत्व विधानसभा में विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवसी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, आज ही मीडिया से बात करते हुए एनसीपी प्रमुख और महा विकास आघाडी के शिल्पकार शरद पवार  ने कहा कि, नवाब मलिक के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. महा विकास आघाडी सरकार उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि, आज कल किसी भी राजनीतिक पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ता पर दाउद इब्राहिम से संबंधित होने का आरोप लगा दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: RCB के लिए खुशखबरी, डिविलियर्स होंगे टीम Mentor

मोर्चे का नेतृत्व कर रहे फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में लिया

बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को पुलिस ने मेट्रो सिनेमा के पास रोक कर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को शांति बनाने को कहा लेकिन बीजेपी नेता अपनी मनमानी करते रहे. मुंबई पुलिस ने मोर्चे का नेतृत्व कर रहे फडणवीस के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, सुधीर, विधान परिषद से विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर, आशीष शेलार को हिरासत में ले लिया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT