Story Content
रणजीत सिंह हत्याकांड में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम समेत पांच दोषियों को आज उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इस मामले में राम रहीम और अन्य चार दोषियों को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें:- डिलीवरी बॉय बना स्कॉटलैंड का स्टार, जानिए कौन है ये शख्स
आपको बता दें कि राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. वहीं, बाकी चारों दोषियों को पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में लाया गया. इन चारों दोषियों को सुनवाई के दौरान कोर्ट में रखा गया और उनके सामने सुनवाई हुई. इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने रंजीत हत्याकांड में पांचों दोषियों को दोषी करार दिया था. उसकी सजा की घोषणा 12 अक्टूबर को की जानी थी, लेकिन सुनवाई 12 अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई क्योंकि बचाव पक्ष फैसले को पूरा नहीं पढ़ सका. आज सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.