Story Content
दिल्ली से सटे नोएडा में शुक्रवार सुबह 19वीं मंजिल से गिरकर एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मामला नोएडा सेक्टर 137 के सुपरटेक इको सिटी का है, जहां 70 वर्षीय राजकुमार ने कथित तौर पर नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोसाइटी की 19वीं मंजिल से कूदने से पहले मृतक राजकुमार ने अपनी पत्नी के पैर छुए और कहा, 'मुझे माफ कर दो' और फिर नीचे कूद गया. मृतक राजकुमार एक बीमा कंपनी में एजेंट का काम करता था.
यह भी पढ़ें:Bank Holidays May 2022: मई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक छुट्टियों की लिस्ट
बता दें राजकुमार अपनी पत्नी के साथ 19वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 1802 में इको सिटी सोसायटी के एक टावर में रहता था. इससे पहले कि घर में मौजूद पत्नी कुछ समझ पाती, वह नीचे कूद गया. वहीं राजकुमार बालकनी में स्टूल के ऊपर से नीचे कूद गया था.
यह भी पढ़ें:Covid Case In India: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने हजार नए मरीज
जानकारी के मुताबिक मृतक राजकुमार किसी बीमारी के चलते डिप्रेशन में था. बुजुर्ग के कूदने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.