Delhi Oxygen Bank: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक का ऐलान

दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया कि दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की जरुरी सेवा शुरु कर रहे हैं.

  • 1237
  • 0

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. बड़ी संख्या में ऐसे मरीज हैं जिन्हें आईसीयू की जरूरत है. वही दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आज से हम दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की जरुरी सेवा शुरु कर रहे हैं. कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलना बहुत जरुरी है, इससे हम बहुत जानें बचा पाएंगे.

ये भी पढ़े:West Bengal में कल से 30 मई तक लगा Lockdown, जानिए क्या बंद रहेगा और क्या खुला

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे किसी भी कोरोना मरीज को जरुरत पड़ने पर दो घंटे के अंदर उनके घर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा. हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक  बनाया गयै है. जिनको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा उनके संपर्क में डॉक्टर लगातार रहेंगे. ठीक होने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ये लोग वापस कर देंगे. फिर उसको सैनिटाइज किया जाएगा और किसी दूसरे मरीज को दिया जाएगा. 1031 पर कॉल करके भी आप होम आइसोलेशन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:आंख खोने के बाद दूसरों की दुनिया रौशन कर रही है देश की पहली नेत्रहीन IAS

वही दिल्ली में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोरोना के केस 6500 ही आये, कल 8500 थे, संक्रमण दर 12 से घटकर 11 हो गई है. वहीं कल 500 और आईसीयू बेड बनकर और तैयार हो गए हैं. अभी कुछ दिन पहले  ही 500 आईसीयू बेड तैयार हुए थे.


LEAVE A REPLY

POST COMMENT