Hindi English
Login

करवट ले रहा है मौसम, दिल्ली ने ओढ़ी मौसम की पहली घनी धुंध की चादर

दिल्ली में बदलते मौसम में पहली धुंध की घनी चादर आसमान पर छाई नजर आ रही है और इस घनी धुंध की चादर दो दिनों तक रहने की संभावना बनी हुई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 11 November 2021

दिल्ली में बदलते मौसम में पहली धुंध की घनी चादर आसमान पर छाई नजर आ रही है और इस घनी धुंध की चादर दो दिनों तक रहने की संभावना बनी हुई है. विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र ने यह जानकारी दी है आपकी जानकारी के लिए बता दे की अक्टूबर के महीने से 8 नवंबर तक पराली के जलाने से होने वाले धुएं का औसत दैनिक योगदान पिछले 4 सालों से इस बार कम रहा.


ये भी पढ़े :मकर राशि वाले लोगों का आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा, हर काम जल्दी पूरा होगा


सीएएसआई (CSC) में अनुसंधान की कार्यकारी अनुमिता रॉय चौधरी के द्वारा कहा कि जाहिर तौर पर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों यानी ठंडी और शांत हवाओं के संयुक्त असर, पराली और पटाखे जलाने से मौसम की धुंध छाई हुई है वही आपको बता दें सीएसई के मुताबिक जो धुंध अभी फिलहाल बादलों में छाई हुई है वह 2018 और 2020 की पहली धुंध की अवधि से मिलती है जो कि 6 दिनों तक रहने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.