Hindi English
Login

IPL नीलामी 2022 : लॉर्ड शार्दुल पर हुई पैसों की झमाझम बरसात

दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 12 February 2022

दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. शार्दुल को पीबीकेएस, डीसी और जीटी की तरफ से रुचि देखने को मिली लेकिन अंत में उन्हें दिल्ली की नीली सेना ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.आईपीएल 2022 के लिए अपनी नई फ्रेंचाइजी में जाने से पहले ठाकुर के लिये एक भारी बोली  लगायी गयी जिसके बाद वह दिल्ली की टीम ने उनको जीत लिया और खुद के साथ शामिल कर लिया. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने भारी रूपये लुटाये और फ्रेंचाइजी ने उनको 14 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल कर लिया. 


यह भी पढ़ें:विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई चेतावनी, अब भी सतर्क रहना जरूरी


अन्य बड़े क्रिकेटरों में भारत के अनुभवी विकेटकीपरों की किस्मत मिली-जुली देखने को मिली क्योंकि दिनेश कार्तिक 6.75 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गए, जबकि रिद्धिमान साहा किसी भी बोली लगाने वालों को आकर्षित करने में विफल रहे. ओवरसीज कीपर्स में सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड) और मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया) का भी रिद्धिमान के समान ही हश्र हुआ, जबकि जॉनी बेयरस्टो को पीबीकेएस से 6.75 करोड़ रुपये मिले.

भारत के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. भारत के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.