दिल्ली में मिलेंगे सस्ते घर, 13,000 फ्लैट बेच रहा DDA

DDA कमिश्‍नर वीएस यादव का कहना है कि स्‍पेशल हाउसिंग स्‍कीम 2021 में बिक्री से बचे फ्लैटों के लिए अब आवेदन लिए जा रहे हैं.

  • 973
  • 0

राजधानी दिल्‍ली में खुद का मकान लेने का का सपना हर किसी का होता है. तो अगर आप भी दिल्‍ली में मकान की तलाश कर रहे हैं, तो सस्ते माकन लेने का ये सुनहरा मौका है, जल्‍दी करें, क्‍योंकि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर 13,000 फ्लैट की बिक्री करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के कई इलाकों में चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण, अब यह क्षेत्र सूची में

आपको बात दें DDA कमिश्‍नर वीएस यादव का कहना है कि स्‍पेशल हाउसिंग स्‍कीम 2021 में बिक्री से बचे फ्लैटों के लिए अब आवेदन लिए जा रहे हैं. इसलिए सस्ते मकान की योजना के तहत कुछ हफ्ते पहले ड्रॉ निकाला गया था, जिसमें महज 5,227 खरीदारों को ही मकान अलॉट किए जा सके हैं. योजना के तहत कुल 18,335 फ्लैट का आवंटन किया जाना था. लेकिन शेष बचे फ्लैट की बिक्री के लिए दोबारा मंत्रालय में आवेदन किया गया है. अगर यह अप्रूव होता है तो शेष बचे करीब 13 हजार फ्लैट की बिक्री पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.

शेष बचे हुए फ्लैट पुरानी आवासीय योजना के हैं और इसे दोबारा बिक्री के लिए पेश करने से पहले एजेंसी को मंत्रालय से आज्ञा लेनी होगी. एक बार वहां से अप्रूवल आ जाए तो खरीदारों से इन फ्लैटों के लिए आवेदन मांगे जाने शुरू होंगे. इसके बाद अंतिम रूप से खरीदार का चुनाव ड्रॉ के जरिये ही किया जाएगा. यह ड्रॉ ऐसे फ्लैट के लिए होगा जो या तो सरेंडर किए गए हैं या फिर रिजेक्‍ट हुए अथवा बिक नहीं पाए हैं.

बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले फ्लैट में सबसे ज्‍यादा संख्‍या नरेला में है, जहां करीब 8,000 फ्लैटों के लिए खरीदार की तलाश है. इसके अलावा रोहिणी, द्वारिका, सिरसपुर, रामगढ़ और लोक नायक पुरम में भी कई फ्लैट खाली हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT