UP में दिखा Cyclone Yaas का असर, लखनऊ समेत कई इलाकों में हो रही हैं तेज हवाओं के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत प्रदेश के कई जिलों में यास तूफान (Cyclone Yaas) का असर दिखाई दे रहा है. वहीं कई जगह बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो रही है.

  • 2614
  • 0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार शाम से ही यास तूफान (Cyclone Yaas) का असर दिखाई दे रहा है. कई जिलों में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. लखनऊ में बादल छाए है और कई जगह बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि पूर्वांचल में यास तूफान का व्यापक असर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक कैलाश पान्डेय का कहना है कि गुरुवार रात आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 20 MM के करीब बारिश हुई है.


ये भी पढ़े:अदालत में पहुंचा WhatsApp, कहा- नए कानूनों से खत्म हो जाएगी प्राइवेसी

इन जिलों में हो रही बारिश

ये भी पढ़े:60 साल तक TATA कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवार को देंगे पूरी सैलरी


शुक्रवार सुबह से लखनऊ, बाराबंकी, गाजियाबाद, सहारनपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, अयोध्या, वाराणसी, हमीरपुर, प्रयागराज, कासगंज और बस्ती में बारिश हो रही है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT