Hindi English
Login

Cyclone Tauktae: तौकते के अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना, NDRF की टीमों की बढ़ाई संख्या

अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से भारत पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा गया है. वही पश्चिम तट से लगे कई हिस्सों में यह तूफान काफी परेशानी का सबब बन सकता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 15 May 2021

अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से भारत पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफान तौकते का खतरा मंडरा गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इसकी पूरी संभावना है कि तौकते नाम का यह तूफान बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. 150-160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है जो 175 kmph तक जा सकती हैं. वही पश्चिम तट से लगे कई हिस्सों में यह तूफान काफी परेशानी का सबब बन सकता है.

ये भी पढ़े:Gold Ornaments: पैरों में क्यों नहीं पहनते है सोने के गहने, जानें इसके पीछे की वजह

एनडीआरएफ ने बढ़ाई अपनी टीमों की संख्या

एनडीआरएफ ने चक्रवात 'तौकते' के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों के लिए अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है. बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने एक ट्वीट में कहा कि ये टीमें केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में कूच करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान को देखते हुए 53 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 100 टीमों में से 42 पहले से ही छह राज्यों में मैदान पर तैनात हैं, जबकि 26 टीमों को वेटिंग में रखा गया है. प्रधान ने कहा कि 32 टीमों को मदद के लिए तैयार रखा गया है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर हवाई मार्ग से जुड़े इलाकों में पहुंचाया जा सकता है. वही इन टीमों के सदस्यों को कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया गया है और वे आवश्यक उपकरणों से लैस हैं. बल की एक टीम में 35-40 कर्मी हैं और इसमें पेड़ और खंभों को काटने के औजार, नौकाएं, बुनियादी चिकित्सा सामग्री और अन्य राहत और बचाव उपकरण शामिल  हैं.

इन जगहों पर तैनात है टीमें

एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रवती तूफान से निपटने के लिए मुंबई में 3 टीमें, गोवा में 1 और पुणे मुख्यालय में 14 टीमें तैनात हैं. वही बताया जा रहा है कि यह चक्रवाती तूफान पश्चिमी तट से बहुत दूर होगा इसलिए इसका कम से कम प्रभाव पड़ेगा. तटीय जिलों में तेज हवा चलने और बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़े:Delhi Oxygen Bank: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक का ऐलान

गुजरात तट को पार करने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि अरब सागर में दबाव क्षेत्र 17 मई को  अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान" में बदल सकता है और एक दिन बाद गुजरात तट को पार कर सकता है. इसके साथ ही गहरे दबाव वाले क्षेत्र में मौसम की स्थिति बदल गई है और शनिवार सुबह तक इसके चक्रवाती तूफान 'तौकाते' में बदलने की संभावना है. फिर इसके शनिवार रात तक बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.