Covid-19 Vaccination in India: कोरोना टीकाकरण को लेकर 13 विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है.
देश में कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और तीन मुख्यमंत्रियों समेत विपक्ष के 13 प्रमुख नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से आग्रह किया है कि देश में सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाए.
वही इन 13 नेताओं ने अपने बयान को शेयर करते हुए कहा है कि देश में कोरोना से जो हालात हो रहे हैं, उनके मद्देनजर हर आयु के वर्ग को वैक्सीन लगवाने जाने की जरूरत है. ऐसे में केंद्र सरकार पूरे देश में फ्री टीकाकरण कार्यक्रम तुरंत शुरू करे और सभी को वैक्सीन दे.
विपक्षी नेताओं ने मुक्त टीकाकरण के अलावा, विपक्षी नेताओं ने देश के अस्पतालों में कोरोनों में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के बारे में भी केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. इन नेताओं ने पीएम मोदी से मांग की है कि मरीजों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए.
ये बयान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, भाकपा महासचिव डी राजा और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की ओर से जारी किया गया है.