Story Content
कोरोना और इसका ओमिक्रॉन वेरिएंट 23 राज्यों में फैल चुका है. सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. कई कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ा है. वहीं शिक्षण संस्थानों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर ने 5-वे मैच में मारी बाजी, बने WWE के नं-1 खिलाड़ी
रियासी जिले के डीएम ने बताया कि कोरोना केस मिलने के बाद कटरा स्थित विश्वविद्यालय के काकरयाल परिसर को बंद कर दिया गया है.वहीं, उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अब यहां ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ने लगा है. नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में एक साथ 85 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. एक साथ 85 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है.फिलहाल सभी बच्चों को स्कूल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. अब तक कुल 96 बच्चों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. इसके साथ ही क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय सौगांव में पदस्थापित शिक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.