Story Content
दिल्ली में कोविड-19 की रफ्तार को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इतना ही नहीं, कोरोना पर नियंत्रण के चलते राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू के साथ-साथ नाइट कर्फ्यू भी लागू है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन लगाने का हमारा कोई इरादा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. साथ ही कहा कि कल (सोमवार) फिर से डीडीएमए की बैठक है, उस बैठक में हम फिर से विशेषज्ञों के साथ स्थिति का जायजा लेंगे कि और क्या करने की जरूरत है. केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में बर्फबारी से भयानक तबाही, 22 पर्यटकों की मौत
इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. यह चिंता का विषय है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. पिछली लहर के मुकाबले इस बार कोविड वेव में मरने वालों की संख्या कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत भी कम है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं. चिंता मत करो, मैं नहीं हूँ.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश, टूटा 22 साल का रिकॉर्ड
आज आ सकते हैं 22 हजार केस
इस दौरान केजरीवाल ने कोविड के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हुई. वहीं, 7 मई को जब 20 हजार से ज्यादा मामले आए तो 341 लोगों की जान चली गई. साथ ही उन्होंने बताया कि उस समय 20 हजार बेड पर कोविड के मरीज थे, लेकिन मौजूदा समय में मामले बढ़ने के बाद भी 1500 बेड पर मरीज हैं. इसलिए घबराने की बजाय धैर्य रखने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.