Hindi English
Login

Covid-19: कल से कम हुए कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में सामने आए 3.92 लाख नए केस

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,92,488 केस सामने आए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3689 लोगों की मौत हुई है. जबकि 3 लाख 7 हजार 865 लोग इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 02 May 2021

एक तरफ जहां देश में चुनावी नतीजों पर लगातार चर्चा हो रही है तो वही दूसरी तरफ कोरोना( Corona)  के आंकड़ो पर भी देश की पल-पल नजरें टिकी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,92,488 केस सामने आए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3689 लोगों की मौत हुई है. जबकि 3 लाख 7 हजार 865 लोग इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 412 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के अंदर 802 लोगों की मौत हुई है जबकि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 304 लोगों की मौत हुई है. 

कुल केस- 1,95,57,457

कुल ठीक हुए- 1,59,92,271

कुल मौतें-2,15,542

ये भी पढ़े:ये जापानी अरबपति ने किया था 4 हजार महिलाओं संग सोने का दावा, जानिए कैसे हुई मौत

कुल एक्टिव केस- 33,49,644


1 मई को किए गए इतने टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1 मई तक देश में 29 करोड़ 42 हजार 339 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं, इनमें से कल 18 लाख 954 लोगों के टेस्ट किए गए थे. देश में इस वक्त 33 लाख 49 हजार 644 एक्टिव केस हैं. देश में आज तक कोरोना से 2 लाख 15 हजार 542 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 

मुंबई में सामने आए 3,897 नए मामले

मुंबई में 24 घंटे के अंदर 3,897 नए मामले और 90 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही महानगर में अबतर संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,52,368 हो गई है जबकि 13,215 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 61,326 मरीजों का संक्रमण मुक्त होने के बाद  अस्पताल से छुट्टी दी  गई. इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 39,90,302 हो गई है. महाराष्ट्र में इस समय 6,63,758 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 

ये भी पढ़े:कुछ ही दिनों में वापस भारत लौटेंगे Adar Poonawalla, ऐसे किया जा रहा है वैक्सीन का उत्पादन

18-44 आयु वर्ग के 84,599 लोगों को दी गई कोविड वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज को कोविड -19 की बढ़ती गति के बीच कहा, 18-44 आयु वर्ग के 84,599 लोगों को कोरोनवायरस वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को देश भर में कोविड -19 के खिलाफ कुल 16,48,192 लोगों को टीका लगाया गया है. उनमें से 9,89,700 लोगों को पहली खुराक दी गई और शेष 6.85 लाख लाभार्थियों को कोरोनोवायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 106 वें दिन, कुल टीकाकरण बढ़कर 15.66 करोड़ हो गया है.

बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान देश में 16 जनवरी से शुरू हुआ था. 30 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 कोरोना खुराक दी जा चुकी हैं.  पिछले दिन 27 लाख 44 हजार 485 टीके दिए गए थे. 1 अप्रैल से, 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए अभियान शुरू हो गया है. अब 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.