Story Content
भारत में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2527 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,079 हो गई है. यह लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं. सकारात्मकता दर 0.56 प्रतिशत बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
ये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो में भी मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, जानिए कितना लगेगा जुर्माना?
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देश में 2527 नए मामले आने के साथ ही 1656 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,54,952 हो गई है. इनमें से 4,25,17,724 लोग ठीक हो चुके हैं. इस तरह करीब 0.03 फीसदी ही एक्टिव केस हैं. 98.75 प्रतिशत लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 1024 नए मामले दर्ज किए गए, जो 10 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट के मामले में भी दिल्ली आगे है. यहां हर 100 में से 4.64 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.