देश की राजधानी दिल्ली में बी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. कल के दिन यहां 1009 नए मामले सामने है. यहां का संक्रमण दर 5.70% तक पहुंच गया है.
एक बार फिर से भारत में कोरोना महामारी बढ़ते दिखाई दे रही है. बुधबार को देश में लगभग 2380 नए कोरोना के मरीज मिले है.
ये भी पढ़ें:- शाहरुख और अजय देवगन के साथ गुटखा विज्ञापन के बाद अक्षय कुमार ने प्रशंसकों से माफी मांगी
देश में कल 4,49,114 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 2380 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. लेकिन ये आंकड़ा सोमवार और मंगलवार से ज्यादा है और इसलिए चिकित्सा अधिकारीयों के लिए एक चिंता का विषय है. सोमवार को कोरोना के 1247 और मंगलवार को 2067 पॉजिटिव केस आए थे. वहीं बीते कल को 1231 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:- शाहरुख ने किया राजकुमार हिरानी के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान
देश की राजधानी दिल्ली में बी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. कल के दिन यहां 1009 नए मामले सामने है. यहां का संक्रमण दर 5.70% तक पहुंच गया है. एक शख्स के मौत होने के अलावा 314 लोग ठीक भी हुए है.
इसी बीच आईएलबीएस के डायरेक्टर डॉ. एस के सरीन ने एक गंबीर बातें बताई है. उन्होंने कहा कि 'ऐसी संभावना है कि ओमाइक्रोन के नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. आईएलबीएस में कई नमूनों का अनुक्रम किया गया. मुझे लगता है कि ओमाइक्रोन के 8 प्रकार हैं, जिनमें से एक प्रमुख संस्करण है, हम जल्द ही जानेंगे'. उन्होंने आगे बताया कि 'बच्चों के लिए खतरा ज्यादा है, क्योंकि उनका टीकाकरण पूरी तरह से नहीं हो सका है'.
इसके अलावा हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 310, तमिलनाडु में 31 और कर्नाटक में 61 नए कोरोना के मामले सामने आए है.