Hindi English
Login

कोविड: श्मशान घाट में जगह पड़ी कम तो अब पार्क में होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली सराय काले खां में कोविड का आलम कुछ ऐसा है कि रुह छोड़ चुकी शरीरों के दाह संस्कार के लिए पार्क में अंतिम संस्कार की व्यवस्था बनाई जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | Latest News - 25 April 2021

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का आंतक जारी है. रोजाना संक्रमण के  नए मामलों के साथ ही सैकड़ों लोग कोरोना की जद में आकर दम तोड़ रहे हैं. हालात ये हो चले हैं कि श्मशान घाटों पर लाश जलाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. दिल्ली सराय काले खां में आलम कुछ ऐसा है कि रुह छोड़ चुकी शरीरों के दाह संस्कार के लिए पार्क में अंतिम संस्कार की व्यवस्था बनाई जा रही है.

ये भी पढ़े:कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले जल्द करेंगे शादी, मेंहदी सेरेमनी का वीडियो वायरल

ऐसा नहीं हैं कि दिल्ली के सराय काले खां में श्मशान घाट नहीं हैं. श्मशान घाट तो हैं लेकिन रोजाना मौतें इतनी ज्यादा हो रही हैं कि श्मशान घाट  पर समय से सभी का अंतिम संस्कार हो सके, ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. सराय काले खां के हरे-भरे पार्क में जहां लोग टहलने और हवा खाने आते थे, अब यहां लोगों की चिताओं को अग्नि  देने की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़े:सुपर संडे के पहले मुकाबले में 'गुरू' और 'शिष्य' में होगा कड़ा मुकाबला, ऐसी हो सकती है हैदराबाद और दिल्ली की रणनीति

सराय काले खां में पार्क में लाश जलाने के लिए नए प्लेटफार्म तैयार किए जा रहे हैं. फिलहाल यहां 20 प्लेटफार्म तैयार किए जा रहे हैं. जबकि पार्क के दूसरे हिस्से में ही 50 प्लेटफार्म तैयार किए जा रहा है प्लेटफॉर्म तैयार करने वाले ठेकेदार का कहना है कि लाशें इतनी आ रही हैं कि श्मशान घाट छोटा पड़ गया है.इसलिए यह बनाया जा रहा है. ठेकेदार का कहना है कि लाश जलाने के लिए जगह के साथ-साथ लकड़ियां भी कम पड़ गई हैं. लाश जलाने के लिए कुछ लकड़ियां एमसीडी की तरफ से आ रही हैं तो कुछ कोई और भेज देता है. हालात काफी खराब है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.