Hindi English
Login

Covid: Corona की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 3.48 लाख कोरोना मरीज

देश में कोरोना संक्रमण की गति थोड़ी कम हो गई है, पिछले 24 घंटों में देश में 3 लाख 48 हजार 5 सौ 29 मामले सामने आए, जबकि 4200 लोगों की मौत हुई.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 12 May 2021

देश में कोरोना संक्रमण की गति थोड़ी कम हो गई है.  लगातार दूसरे दिन यानि बुधवार को संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही. सूचनाओं के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 3 लाख 48 हजार 5 सौ 29 मामले सामने आए, जबकि 4200 लोगों की मौत हुई.. इस दौरान देश में लगभग 3 लाख 55 हजार लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.  हालांकि, मृतकों का आंकड़ा  कम होने का नाम नहीं ले रहा है.  सोमवार को कोविड के मरने वालोों का आकड़ा 3,876 था.  मंगलवार को संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आए. 

ये भी पढ़े:सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में RT-PCR टेस्ट जरुरी नहीं

दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविज -19 के नए मामलों  और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने की शुरुआती रुझान दिखने लगे है. सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड -19 के नए मामले हर दिन कमी आ रही है. 

ये भी पढ़े:Eid 2021: जानें कब है ईद, कोरोनाकाल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी से की गई ये खास अपील

युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है कोरोना

यूपी में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 26,043 नए मामले सामने आए.  इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 306 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब बढ़कर 15,45,212 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 16,043 हो गई. एक रिसर्च के अनुसार, राज्य में कोरोना महामारी ने पिछले एक साल में सबसे अधिक युवाओं को पकड़ा है. आधे से अधिक संक्रमितों में युवा शामिल हैं. हालांकि, मृतकों में 50 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.