Hindi English
Login

Covid cases in India: कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ते मामले, ओमिक्रॉन केस 2000 पार

भारत में कोरोना के मामले में बड़ा उछाल देखने मिला है. आज यानी बुधवार को 58,097 नए कोरोना केस सामने आए हैं. मंगलवार को आए केसों के मुलाबले यह 55.4 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 05 January 2022

भारत में कोरोना के मामले में बड़ा उछाल देखने मिला है. आज यानी बुधवार को 58,097 नए कोरोना केस सामने आए हैं. मंगलवार को आए केसों के मुलाबले यह 55.4 फीसदी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 534 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं.

ये भी पढ़ें:- बलरामपुर: सपा नेता फिरोज खान उर्फ पप्पू की गाला रेतकर हत्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 58097 नए मामले आए, 15,389 रिकवरी हुई और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई. फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.