देश में पहली बार एक दिन में सामने आए 3.79 लाख नए मामले, 3645 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकती हुई नजर नहीं आ रही है, यही वजह है कि एक दिन में पहली बार 3.79 लाख नए मामले सामने आए हैं.

  • 1803
  • 0

भारत में लगातार  कोरोना वायरस की दूसरी लहर बढ़ती ही चली जा रही है. हर दिन संक्रमण के आंकड़ों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा मौत की संख्या का रिकॉर्ड फिर बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3, 79,257 कोरोना के नए मामले सामने आए और 3645 लोगों की इसके चलते जान चली गई है. हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 2, 69, 507 लोग इस गंभीर बीमारी से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले मंगलवार वाले दिन देश में 3, 60, 960 नए केस देखने को मिले थे.

एक वक्त ऐसा भी था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी देखने को मिली थी. इस साल ही 1 फरवरी को 8, 635 नए केस कोरोना के सामने आए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम रही थी. क्या कहते हैं पूरी तरह से देश में कोरोना के आंकड़े जानिए यहां. 

- कुल कोरोना केस- एक करोड़ 83 लाख 76 हजार 524

- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 50 लाख 86 हजार 878

- कुल एक्टिव केस- 30 लाख 84 हजार 814

- कुल मौत- 2 लाख 4 हजार 832

- कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 20 हजार 648 डोज दी गई

महाराष्ट्र में सामने आए थे कल ये भयानक आंकड़े

महाराष्ट्र में कल यानी बुधावर के दिन 63, 309 मामले सामने आए और संक्रमण के चलते 985 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित की संख्या अब 44,73,394 और मृतक संख्या 67,214 हो गयी है. साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 61, 181 मरीजों को छुट्टी तक दे जा चुकी है.

दिल्ली में ये रही थी संक्रमितों की संख्या

इन सबके अलावा दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT