Coronavirus: देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में हुई 4,126 मौतें

एक बार फिर Corona के नए मामले बढ़ने लगे हैं. वहीं मंगलवार को देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए थे जो बुधवार के मुकाबले कम है.

  • 1626
  • 0

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है और एक बार फिर नए मामले बढ़ने लगे हैं. वही भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में 4,126 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या मंगलवार को हुई मौतों से कम है. मंगलवार को सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत हुई थी. वहीं कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं. मंगलवार को देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए थे जो बुधवार के मुकाबले कम है. बुधवार यानी पिछले 24 घंटे में देश में 3,62,406 नए केस दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़े:Corona से बचने के लिए लोग कर रहे गोबर-गौमूत्र का इस्तेमाल, डॉक्टर्स ने बताया खतरनाक

राजस्थान में कोरोना के 16,348 नए केस

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना  वायरस संक्रमण के 16,384 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में कोरोना से इस दौरान 164 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में 2,09,110 मामले उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक इस महामारी से कुल 6,158 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में राज्य में 12,840 मरीज ठी हुए.


यूपी में हुई 329 मौतें

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,863 नए केस सामने आए हैं. वही एक दिन में 74  लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में कोरोना के आए 46 हजार से ज्यादा नए मामले 

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 46,781 मामले सामने आए. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,26,710 हो गई है. वही पिछले 24 घंटे में 816 मरीजों की जान चली गई. 

ये भी पढ़े:आने वाले दिनों में भारत में सामने आ सकते हैं Corona के नए वेरिएंट, WHO ने जताई चिंता

केरल के टूटे रिकॉर्ड

केरल में बुधवार को कोविड के एक दिन अबतक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,80,879 हो गए. राज्य में 24 घंटे में 95 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को तीस हजार से कम नए मरीज मिले थे, हालांकि मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 37 हजार हो गई थी.


दिल्ली में हुई 300 मरीजों की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए और 300 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गई. हालांकि संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई है जो कि एक माह में सबसे कम है. इस अवधि के दौरान 14,071 लोग ठीक  हुए. फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या 82,725 है जो एक दिन  पहले 83,809 थी.  

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT