Story Content
देश में आज जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 25 हजार 920 नए मामले सामने आए हैं और 492 लोगों की मौत हुई है. कल 30 हजार 757 मामले दर्ज किए गए. यानी कल के मुकाबले आज मामले कम हुए हैं. देश में आखिरी दिन 66 हजार 254 लोग ठीक हो चुके हैं. जानिए देश में कोरोना के ताजा हालात क्या हैं.
एक्टिव केस घटकर 2 लाख 92 हजार 92
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2 लाख 92 हजार 92 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब बढ़कर 2 लाख 92 हजार 92 हो गई है. 5 लाख 10 हजार 905. आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4 करोड़ 19 लाख 77 हजार 238 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
India reports 25,920 fresh COVID cases (4,837 less cases than yesterday), 492 deaths, and 66,254 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) February 18, 2022
Active case: 2,92,092
Daily positivity rate: 2.07%
Total recoveries: 4,19,77,238
Total vaccination: 1,74,64,99,461 pic.twitter.com/5nCtJV1u6m
Comments
Add a Comment:
No comments available.