Story Content
देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले अब दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 13 हजार 405 नए मामले सामने आए हैं और 235 लोगों की मौत हुई है. कल 19 हजार 968 मामले दर्ज किए गए. यानी आज के मामले कल के मुकाबले कम हैं.
ये भी पढ़ें:- चारा घोटाला के दोषी लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रूपये का लगाया जुर्माना
एक्टिव केस घटकर 1 लाख 81 हजार 75 हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 81 हजार 75 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 81 हजार 75 हो गई है. 1 लाख 81 हजार 75. 1 लाख 81 हजार 75. 5 लाख 12 हजार 344. आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4 करोड़ 21 लाख 58 हजार 10 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अब तक करीब 175 करोड़ लोगों को दी जा चुकी है डोज
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 175 करोड़ एंटी-कोरोनावायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है. कल 35 लाख 50 हजार 868 डोज दी गई, जिसके बाद अब तक 175 करोड़ 83 लाख 27 हजार 441 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मंत्रालय के अनुसार 1.91 करोड़ (1,91,61,419) से ज्यादा ऐहतियाती डोज स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को दी गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.