Story Content
एक तरफ जहां भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा हैं, वही दुबई की विश्व में सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर भारत के लिए तिरंगे झंडे के साथ 'स्टे स्ट्रोग इंडिया' लिखवाकर दुबई ने भारत का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि कोरोना संक्रमण के केसों के हर रोज रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं, ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 52 हजार 991 नए केस सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 2812 हो गई है और भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोई दे रहा ऑक्सीजन तो कोई कर रहा जरुरतमंदों की सहायता, ऐसे लोगों की मदद कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स
ये भी पढ़ें: दिल्ली: गली में तड़प-तड़प कर हुई कोरोना से बुजुर्ग की मौत, शव देखकर रोते रहे मासूम
जिस पर यूएई में भारत के दूतावास ने एक ट्वीट कर लिखा है, "भारत कोरोनावायरस के खिलाफ भीषण युद्ध लड़ रहा है ऐसे में उसका मित्र यूएई अपनी शुभकामनाएं भेजता है." साथ ही भारतीय दूतावास ने इसका वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की सुर्खियां बटोर रहा है.
आपको बता दें जहां लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान है वही सऊदी अरब ने भारत को 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन देने की बात कही, वही ऑक्सीजन भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के द्वारा किया जा रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.