देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3377 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस 17,801 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:एक ही शरीर से जुड़े दो जुड़वां भाइयों को मिला अलग-अलग पासपोर्ट, देश घूमना चाहते थे दोनों
बता दें कि कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 98.74% हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,496 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ पर नजर डालें तो गुरुवार को 3303 नए कोरोना मरीज मिले. जबकि मंगलवार को कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए. वहीं, 32 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
वहीं, शुक्रवार को मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.71 फीसदी हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.63 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 4,25,30,622 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.