Story Content
दुनिया भर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी स्थिति विकट है, क्योंकि देश भर से प्रतिदिन 2 लाख से अधिक कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, देश में शनिवार को 2 लाख 71 हजार 202 नए कोरोना संक्रमित मिले. 1 लाख 22 हजार 311 लोग ठीक हुए जबकि 314 लोगों की मौत हुई. इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 30 हजार 785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. देश में फिलहाल 15.42 लाख एक्टिव केस हैं. तीसरी लहर में पहली बार एक्टिव केस 15 लाख को पार कर गए हैं.
वहीं, नए संक्रमितों में केवल 213 की वृद्धि देखी गई है. इससे पहले शुक्रवार को 2.68 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे. देश में अब तक कुल 3.71 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.50 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 4,86,061 लोगों की मौत हो चुकी है.
01 जनवरी तक देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 22 हजार 801 थी. इस लिहाज से महज 15 दिनों में कुल एक्टिव केस करीब 12.5 गुना हो गए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.