Hindi English
Login

फ्रांस में कोरोना की 'पांचवी लहर', स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता

फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी की पांचवीं लहर शुरूआत हो चुकी है. देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने इस बात की जानकारी सभी नागरिकों के साथ सांझा की.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 11 November 2021

फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी की पांचवीं लहर शुरूआत हो चुकी है. देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यह उन लोगों के लिए नई चिंता पैदा कर रहा है जिन्हें उम्मीद थी कि संक्रमण खत्म हो रहा है. वहीं बातचीत के दौरान मंत्री ने पुष्टि की कि उनके देश में कई अन्य पड़ोसी देशों की तरह महामारी की पांचवीं लहर शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि यह वायरस तेजी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़े:Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी हुई महंगी; जानें आज का रेट

इसके साथ ही फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्रालय वेरन ने कहा, 'कई पड़ोसी देश पहले से ही कोविड महामारी की पांचवीं लहर से जूझ रहे हैं, जो हम फ्रांस में अनुभव कर रहे हैं, वह स्पष्ट रूप से पांचवीं लहर की शुरुआत की तरह लग रहा है. बुधवार को कोविड-19 के 11,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़े:UP: जौनपुर में हुआ बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की पलटीं 21 बोगियां 

लगातार दूसरे दिन नए मामलों की संख्या 10,000 से ऊपर बनी हुई है. अक्टूबर के मध्य से संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी कहा था कि देश में एक बार फिर से कोविड के मामलों में उछाल आ सकता है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.