Story Content
MP में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर जिले में एक मामले की पुष्टि की है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के आधार पर इस पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में हर दिन कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा रहा है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है.
Also Read: फिलीपींस में भूस्खलन के बाद 20 घंटे तक फ्रिज में जिंदा रहा 11 साल का बच्चा
अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना: इंदौर में होने वाली आरटी-पीसीआर जांच में फिर से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. उनमें भले ही संक्रमण के गंभीर लक्षण न हों, लेकिन इंदौर में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, जबकि इस समय लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही अन्य कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.