Story Content
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2067 मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को 1247 केस मिले थे. यानी 24 घंटे में देश में करीब 65 फीसदी मामले बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें:क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन, ट्वीट करके शेयर की जानकारी
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान 1,547 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना के कुल 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक्टिव केस बढ़कर 12,340 हो गए हैं. अब तक 4,25,13,248 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 5,22,006 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:श्रीलंका में गहराया संकट, एक प्रदर्शनकारी की पुलिस की गोली से मौत
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले
राजधानी दिल्ली के हालात बेहद चिंताजनक हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 फीसदी मामले बढ़े हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को 501 मामले सामने आए थे. एक्टिव केस बढ़कर 1,274 हो गए हैं. हालांकि, मंगलवार को 414 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. सकारात्मकता दर 4.42% हो गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.