Hindi English
Login

घर बैठे अब आप खुद ही कर पाएंगे Corona Test, ऐसे मिल पाएंगे इसके रिजल्ट

जानिए अब घर बैठे आप कैसे आसानी से कर सकते हैं अपना Corona Test, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 20 May 2021

कोरोना (Coronavirus) का कहर जिस तरह से बढ़ रहा था उसके हिसाब से लोगों की टेस्टिंग सही से नहीं हो पा रही थी. लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर बैठे आसानी से कोविड 19 (Covid 19) की जांच कर सकते हैं. आईसीएमआर (ICMR) ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए ऐसा करने की इजाजत दी है. इस काम को आसानी से करने के लिए मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशस लिमिटेड पुणे के एंटीजन किट को मंजूरी दी गई है.  सबसे खास बात ये हैं कि आपके घर पर ही किए गए इस टेस्ट को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Coronavirus से रिकवर होने के बाद क्या 9 महीने बाद लगेगी Vaccine? फिर बदलेगा नियम!


कैसे करेगा ये काम?

आपको होम टेस्टिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर और साथ ही ऐपल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. टेस्टिंग करने के लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा. मोबाइल ऐप में टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझाया गया है. साथ ही इसमें नेगिटिव और पॉजिटिव परिणाम की जानकारी भी दी जाएगी. टेस्ट जब पूरा हो जाएगा तो टेस्ट स्ट्रिप की तस्वीर यूजर्स को उसी मोबाइल से लेनी होगी, जिस पर की ऐप डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन किया गया है. ऐप में मौजूद डेटा को एक सिक्योर सर्वर पर कैप्चर किया जाएगा, जोकि आइसीएमआर कोविड 19 के टेस्टिंग पोर्टल से जुड़ा होगा.

ये भी पढ़ें: Corona की धीमी पड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए 2 लाख 63 हजार केस

जारिए किए गए ये खास दिशा-निर्देश- 

- ये रैपिड ऐंटिजेन टेस्ट की होम टेस्टिंग केवल लक्षण वाले व्यक्तियों और लैब से कन्फर्म्ड पॉजिटिव रोगियों के कॉन्टेक्ट्स ही कर सकते हैं.

- आइसीएमआर की ओर से इस तरह की टेस्टिंग ज्यादा इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है. 

- टेस्ट किट में दिए गए यूजर मैन्यूअल के मुताबिक ही घर पर टेस्टिंग होनी चाहिए.

-इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.

- इस एंटीजेन टेस्ट से पॉजिटिव पाए जाने पर संक्रमित मान लिया जाएगा और दोबारा किसी टेस्ट की जरूरत नहीं होगी.

- टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले सभी व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार होम आइसोलेशन और देखभाल का पालन करें और परिवार कल्याण (MoH&FW) प्रोटोकॉल जिसे https://www.icmr.gov.in/chomecare.html पर देखा जा सकता है. 

- इसमें नेगेटिव आने वाले सभी लक्षण वाले व्यक्तियों को तुरंत आरटीपीसीआर द्वारा टेस्ट करना चाहिए. ऐसा इसीलिए क्योंकि रैपिड एंटीजेन में कम वायरल लोड के चलते ऐसी रिपोर्ट आ सकती है.

- नेगेटिव आने वाले व्यक्ति को भी संदिग्ध कोविड-19 मामलों के रूप में माना जाएगा और उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट के नतीजे जब तक नहीं आ जाते तब तक आइसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. 


ये भी पढ़ें: Corona की धीमी पड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए 2 लाख 63 हजार केस

वही, आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि फिलहाल ऐसे टेस्ट किट के लिए केवल एक ही कंपनी को मंजूरी दी गई है. मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड पुणे की एंटीजन किट को ये मंजूरी मिली है, जोकि जल्द उपलब्ध होगी. इसकी कीमत क्या है फिलहाल ये सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये 250 रुपये की किट है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.