Hindi English
Login

Oxygen Mask लगा कर Love You Zindagi गाना सुनने वाली कोरोना मरीज की मौत

कुछ लोग हमेशा पॉजीटिव रहते हैं. हमेशा अपनी इच्छाशक्ति से दुनिया में उदाहरण बन जाते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 14 May 2021

ये सच है कि कोरोना (Corona) इन दिनों हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है. लोगों की सांसें अब ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) और वेंटिलेटर पर टिकी हुई हैं. कुछ लोग ज़िंदगी से लड़ रहे हैं और कुछ लोग ज़िंदगी से हार रहे हैं. आज हम आपको आज एक ऐसी बहादुर बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी हिम्मत के आगे पूरी दुनिया झुक गई थी. पिछले दिनों एक 30 साल की लड़की का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो लव यू जिंदगी (Love You Zindagi) गाने पर, मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाये झूमती नजर आई थी. लेकिन अभी ख़बर मिली है कि दिल्ली के अस्पताल में इस बहादुर बेटी ने अपनी ज़िंदगी से हार मान ली है.

सबको पॉजीटिव करके चली गई

 

इस बेटी का वीडियो पिछले सप्ताह से ही ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इसका वीडियो डॉक्टर मोनिका लंगेह ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था. डॉक्टर के मुताबिक इन्हें अस्‍पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था, इसलिए वो कोविड एमरजेंसी वार्ड में एडमिट थी.

उसे NIV on Invasive Ventilation) पर रखा गया था, इसके अलावा उन्हें रेमडेसिविर की इंजेक्शन और प्‍लाज्‍मा थेरेपी भी दी जा रही थी.

डॉक्टर मोनिका लंगेह ने लिखा कि इस लड़की की इच्छाशक्ति बेहद मजबूत है. उसने आज मुझसे गाना चलाने के लिए कहा, जिसे मैंने मान लिया. सीख- कभी हिम्मत का साथ मत छोड़ो.'कुछ लोग हमेशा पॉजीटिव रहते हैं. हमेशा अपनी इच्छाशक्ति से दुनिया में उदाहरण बन जाते हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.